Prashant Kishore Interview: Chirag Paswan और Tejashwi Yadav को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर ? | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Aug 2024 07:59 PM (IST)
रणनीतिकार प्रशांत किशोर की चर्चा इन दिनों बिहार के साथ-साथ पूरे देश में हो रही है. बिहार की राजनीति को लेकर वो काफी सक्रिय हैं. पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, बिहार की राजनीति के साथ-साथ कई मुद्दों को लेकर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. चिराग पासवान को लेकर पूछे गए सवाल पर चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि वो अच्छे नेता हैं. अभी केंद्र की राजनीति में हैं और बीजेपी के साथ हैं. वहीं, बिहार में चुनावी चुनौती के मुद्दे उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन सुराज का मुकाबला बिहार में एनडीए से है. देखिए पूरी अपडेट एबीपी न्यूज पर.