Poll Rigging Claims: Rahul बोले- Maharashtra की 'मैच फिक्सिंग' Bihar में दोहराएगी BJP!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 Jun 2025 12:38 PM (IST)
राहुल गाँधी ने Gaya में महिला संवाद के दौरान "माई बहन मान योजना" के तहत Bihar में महिलाओं को ₹2500 मासिक देने का वादा किया और PM Modi पर निशाना साधा। उन्होंने 2024 के Maharashtra विधानसभा चुनाव को धांधली का ब्लूप्रिंट बताते हुए यह भी कहा कि "महाराष्ट्र की मैच फिक्सिंग अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर ये मैच फिक्सिंग वहाँ भी जहाँ जहाँ बी जे पी हार रही होगी, मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर है।" राहुल गाँधी के इस पोस्ट के बाद आगामी Bihar विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बवाल तेज़ हो गया है।