Anurag Thakur के 'गोली मारो' बयान को Yogi Adityanath ने बताया- भाषण के लहजे की तुकबंदी
ABP News Bureau | 22 Feb 2020 10:37 PM (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'गोली मारो...' जैसे बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाषण के लहजे में तुकबंदी होती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर एक वर्ग के लिए काम किया है. योजनाओं में किसी की जाति और धर्म को नहीं देखा जाता है. पीएम मोदी ने कहा था कि विकास सभी का होगा.