Farmers Tractor Rally : किसानों का बवाल शर्मिंदगी का विषय है - Yogendra Yadav
एबीपी न्यूज़ | 26 Jan 2021 03:16 PM (IST)
आंदोलन पर क्या बोले किसान नेता योगेंद्र यादव? एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा, ''यह बिना किसी संदेह के निंदनीय है और शर्मिंदगी का विषय है. यह गणतंत्र के लिए, देश के लिए शर्मिंदगी का विषय है. मैं किसान नेताओं और आंदोलन में शामिल लोगों से अपील करता हूं कि पुलिस के दिए रूट को ही मानें. जो लोग तय रूट से बाहर चले गए हैं उन्हें भी त रूट पर ही वापस आ जाना चाहिए.