Nawab Malik पर जल्द legal action लूंगा: Sameer Wankhede
ABP News Bureau | 21 Oct 2021 06:13 PM (IST)
एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वो जल्द की महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के ख़िलाफ़ लीगल एक्शन लेंगे...वानखेडे के मुताबिक नवाब मलिक ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए हैं वो गल़त हैं...वानखेडे के मुताबिक़ नौकरी में आने के बाद वो कभी दुबई नहीं गए...