WB Polls 2021 : दो दिन पहले क्यों बंगाल आ रहे हैं Modi? Mamata के बाउंसर पर छक्का मारने को बेताब BJP
एबीपी न्यूज़ | 17 Mar 2021 09:09 AM (IST)
बंगाल का सियासी समर बेहद रोमांचक हो गया है...और अब इसे और धार देने के लिए पीएम मोदी पहुंच रहे हैं...बंगाल में पहले 20 मार्च को पीएम की रैली थी...लेकिन अब उनकी मेगा एंट्री दो दिन पहले होगी....लेकिन पीएम की बंगाल यात्रा से पहले ही टीएमसी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है