सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की फटकार के बाद ही क्यों जागती हैं सरकारें और सिस्टम | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 30 Apr 2021 10:38 PM (IST)
हम रोज किसी ना किसी अपने की मौत की खबर सुनकर दहल जा रहे हैं. देश की जो जनता सरकारें चुनती है... और भर-भरकर टैक्स देती है... क्या वो ऐसा इसीलिए करती है कि कठिन समय में मदद के नाम पर उन्हें दर-दर भटकना पड़े? क्या इस देश में जनता की आवाज कहीं नहीं पहुंचती? क्या इस देश में सिस्टम को झकझोरने के लिए हर बार कोर्ट को ही सामने आना पड़ेगा? और फटकार लगानी पड़ेगी?