'पुलिस ने गोली क्यों नहीं चलाई,' लाल किले की घटना पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान
ABP News Bureau | 27 Jan 2021 10:26 PM (IST)
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लाल किले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस ने गोली क्यों नहीं चलाई? उन्होंने यहां तक कहा कि पंजाब को देश से अलग करने की साजिश थी. टिकैत ने कहा कि अगर कोई घटना हुई है तो उसके लिए पूर्ण रूप से पुलिस दोषी है. उनको (प्रदर्शनकारियों) लाल किले तक जाने का रास्ता मुहैया कराया गया है. कोई लाल किले तक चला जाएं और पुलिस की एक गोली भी वहां न चले?