क्यों Delhi Riots 2020 पर आधारित किताब को लेकर मच रहा है बवाल? क्या है सारा विवाद?
एबीपी न्यूज़ | 24 Aug 2020 10:06 AM (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में इसी साल फरवरी में हुए दंगों को लेकर एक किताब लिखी गई है. ये किताब तीन महिला लेखकों ने अपनी रिसर्च के आधार पर लिखी है. इस किताब की प्रकाशक ‘ब्लूम्सबरी इंडिया’ ने छापने के बाद 100 कॉपी लेखकों को भेज दी, लेकिन बाज़ार में आने से पहले ही किताब को ब्लूम्सबरी ने वापस ले लिया.