Nandigram में महासंग्राम : Suvendu Adhikari Vs Mamata Banerjee, किसका नंदीग्राम? | India Chahta Hai
एबीपी न्यूज़ | 30 Mar 2021 09:06 PM (IST)
नंदीग्राम के इस सबसे बड़े संग्राम में आज आखिरी बार ताकत दिखाने का दिन था. वोटर को अपने पाले में करने के लिए अंतिम जोर लगाने का दिन था. तभी तो नंदीग्राम की ये संकरी गलियां सियासत के सबसे बड़े महासंग्राम की गवाह बनीं. एक ओर सूबे की मुख्यमंत्री अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए व्हील चेयर पर उतरीं तो दूसरी तरफ देश के गृहमंत्री परिवर्तन के रथ पर सवार होकर शुभेंदु को नंदीग्राम का अधिकारी बनाने के लिए जोर लगाते नजर आए