Kashmir में आतंकवाद पर Rubika Liyaqat ने Majid Haidari से पूछे सवाल
ABP News Bureau | 01 Jul 2020 07:33 PM (IST)
कई दिनों की खामोशी के बाद उत्तरी कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला हुआ. सोपोर को बंदिपोर से जोड़ने वाली हाईवे पर घात लगा कर किये गए इस हमले में CRPF के एक जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गयी. जबकि दो जवान ज़ख़्मी हो गए. लेकिन हमले की एक तस्वीर ने सबको हिला दिया.