Congress में G23 नेताओं की बगावत के बाद अब क्या होगा अगला कदम? | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 01 Mar 2021 11:43 PM (IST)
सियासी समर्थन और विरोध हर जगह मचा है। अब कांग्रेस पार्टी को ही लीजिए। चुनाव में उसे बीजेपी से लडना है लेकिन पार्टी के अंदर ही एक धड़ा केंद्रीय नेतृत्व से इस कदर असंतुष्ट है कि वो सवाल उठा रहा है। तो सवाल ये भी है कि विरोध में खड़े जी 23 की बगावत में आगे क्या है।