आज NPR को लेकर कैबिनेट की बैठक
shubhamsc | 24 Dec 2019 08:42 AM (IST)
नागरिकता कानून और एनआरसी पर मचे हंगामे के बीच मोदी सरकार आज एक और फैसला लेने जा रही है जिसपर हंगामा हो सकता है. NRC और नागरिकता कानून पर मचे हंगामे के बीच आज नेशनल पॉप्यूलेशन रजिस्टर को अपडेट करने के फैसले पर कैबिनेट में विचार, पश्चिम बंगाल और केरल पहले ही रोक चुक हैं NPR का काम.