संसद मार्च पर किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस की बातचीत में क्या हुआ?
ABP News Bureau | 18 Jul 2021 04:26 PM (IST)
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि हमने अपना कार्यक्रम दिल्ली पुलिस को बता दिया है. 22 जुलाई से 200 की संख्या में किसान बस के माध्यम से जंतर मंतर पहुंचेंगे. वहां किसान संसद चलाएंगे. किसानों द्वारा संसद घेराव की बात कभी नहीं कही गयी है. जो भी किसान जंतर मंतर जाएंगे, उन्हें किसान संयुक्त मोर्चा की तरफ से आई कार्ड दिया जाएगा. जिसके पास आई कार्ड नहीं होगा, उसे शामिल नहीं होने दिया जाएगा. किसान संसद उस संसद भवन में चलने वाले सत्र के आखिरी दिन तक जारी रहेगी.