West Bengal के नतीजों पर क्या है एग्जिट पोल का अनुमान, देखिए इस रिपोर्ट में
ABP News Bureau | 30 Apr 2021 08:54 AM (IST)
यूं तो चुनाव 5 राज्यों में था लेकिन पूरे देश की नज़रें पश्चिम बंगाल पर टिकी थीं.....वो इसलिए क्योंकि यहां छिड़ा था सबसे बड़ा घमासान....बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी तो ममता ने भी अपना किला बचाने के लिए कोई कसर नहीं रखी....अब दोनों ही पार्टियों की किस्मत ईवीएम मेें बंद है...2 मई को ही पता चलेगा कि किसे मिली जीत और किसे मिली हार...लेकिन एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल का जो अनुमान है उसके मुताबिक ममता सत्ता में वापस लौटती नजर आ रही हैं...अगर अनुमान सही साबित होतें है तो दीदी के लिए ये जीत किसी संजीवनी से कम नहीं होगी.