Yes Bank के संस्थापक Rana Kapoor की अर्श से फर्श तक की कहानी
shubhamsc | 08 Mar 2020 05:51 PM (IST)
यस बैंक का संस्थापक राणा कपूर गिरफ्तार हो चुका है . राणा कपूर को 11 मार्च तक ED कस्टडी में भेजा गया . लेकिन काफी देरी हो चुकी है. यस बैंक के लाखों ग्राहक अपने ही पैसे के लिए आरबीआई और सरकार के रहमो करम के मोहताज हो गए हैं. आखिर यस बैंक की ये हालत कैसे हुई, ये जानने के लिए आपको पहले राणा कपूर की कहानी जाननी चाहिए. राणा की कहानी में ही मौजूद है यस बैंक के अर्श तक पहुंचने और फिर फर्श पर गिरने की दास्तान.