Rashmi Thackeray की अनसुनी कहानी, Shiv Sena को सत्ता, Uddhav को CM बनाने वाली 'चाणक्य'!
ABP News Bureau | 30 Nov 2019 10:45 PM (IST)
महाराष्ट्र के सस्पेंस का अंत हो गया. रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले ठाकरे परिवार के हाथ में सत्ता आ गई. उद्धव ठाकरे जो चुनावी राजनीति में भी नहीं थे, वो अचानक मुख्यमंत्री बन गए. आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा परिवर्तन? कहा जा रहा है कि इसके पीछे है ठाकरे परिवार की बहू औऱ उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे की रणनीति. आज उद्धव के हाथ में सत्ता है. पार्टी और परिवार में रश्मि ठाकरे का दर्जा हो रहा है मां साहेब का. कैसे हुआ ये सब जानने के लिए देखिए महाराष्ट्र की फर्स्ट लेडी रश्मि ठाकरे की अनसुनी कहानी.