Kashmir के हालात पर संसद में सरकार से सवाल, गृह मंत्री Amit Shah ने दिए जवाब । देखिए
ABP News Bureau | 20 Nov 2019 10:54 PM (IST)
अनुच्छेद 370 हटने के 107 दिनों बाद कश्मीर में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. ये दावा आज केन्द्र सरकार ने संसद में किया. पिछले 107 दिनों में कश्मीर पर विपक्ष ने बहुत से सवाल उठाए और भारत को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान ने भी तरह तरह की कूटनीतिक चालें चलीं लेकिन आज सरकार ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद से ये बता दिया कि कश्मीर पर सबकुछ झूठ बोला जा रहा है और वहां हालात पूरी तरह से सामान्य हैं हालांकि ये सवाल विपक्ष भी पूछ रहा है कि अगर सब ठीक है तो फिर कश्मीर के नजरबंद नेताओं की रिहाई कब होगी.