Ayodhya: टेंट में कैसे दिखते हैं रामलला ? Owaisi से क्यों नाराज संत समाज ? आज क्या है माहौल ? Full Update
ABP News Bureau | 11 Nov 2019 09:15 AM (IST)
अब बात अयोध्या की, पिछले 27 साल से रामलला टेंट में हैं, कड़ी सुरक्षा में उनके दर्शन होते हैं, उनकी कोई तस्वीर नहीं है क्योंकि फोटो खींचने पर पाबंदी है. करोड़ों लोगो ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अयोध्या में रामलला के दर्शन नहीं किए हैं. हमारे सहयोगी पंकज झा और मीनाक्षी शर्मा ने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए और बताया कि रामलला दिखते कैसे हैं.