साल 2019 के व्यक्ति विशेष- अमित शाह, फैसलों से रचा इतिहास; देखिए खास रिपोर्ट
ABP News Bureau | 30 Dec 2019 07:42 AM (IST)
साल 2019 भी अलविदा कहने वाला है. एबीपी न्यूज के दर्शकों ने अमित शाह को साल 2019 का 'व्यक्ति विशेष' चुना है. अमित शाह ने इस साल मई में देश के गृह मंत्री की कमान संभालने के बाद कई चौंकाने वाले और बड़े फैसले लिए. इनमें अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान को खत्म किए जाने समेत कई बड़े कदम शामिल हैं. उन्होंने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को संसद में पेश किया और अब यह कानून का रूप ले चुका है. अमित शाह के नेतृत्व में ही एसपीजी संशोधन बिल को मंजूरी मिली.