अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ीं: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में कोर्ट ने मंजूर की याचिका
एबीपी न्यूज़ टीवी | 10 Dec 2025 01:02 PM (IST)
उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा की एक अदालत ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ परिवाद दाखिल करने के आदेश दिए हैं. अदालत ने यह आदेश याचिकाकर्ताहिंदू महासभा मथुरा की अध्यक्ष मीरा राठौर की याचिका पर दिया है.
अनिरुद्धाचार्य पर यह आदेश महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आया है. कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य द्वारा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनाई करते हुए सीजेएम ने इसे स्वीकार कर लिया है. परिवाद दर्ज होने के आदेश के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं.
इस मामले पर पूरी जानकारी देने के लिए आज अखिल भारत हिंदू महासभा आगरा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर दोपहर 12:00 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मथुरा में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी.