Rajasthan Political Crisis : Sachin Pilot को Congress का आखरी Offer
ABP News Bureau | 13 Jul 2020 02:42 PM (IST)
राजस्थान में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सोमवार दोपहर तक बड़ी संख्या में विधायक मुख्यमंत्री निवास पर जुटे वहीं, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर कुछ लोगों ने हटा दिए हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार सुबह साढ़े दस बजे होनी थी जो अभी तक शुरू नहीं हो पाई. पार्टी नेताओं के अनुसार कुछ और विधायकों के साथ-साथ राज्यसभा सांसद के सी वेणुगोपाल के आने का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद ही बैठक शुरू होगी. इस बीच पार्टी के अनेक नेताओं ने दावा किया कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं है.