West Bengal : कल आया था Mamata Banerjee का चुनावी स्लोगन, आज BJP ने कसा तंज
एबीपी न्यूज़ | 21 Feb 2021 10:24 AM (IST)
जहां बीजेपी औऱ टीएमसी में वीडियो वार शुरु हुआ है....बंगाल चुनाव के लिए कल टीएमसी ने अपना स्लोगन और गाना लॉन्च किया था-- जिसमें ममता को बंगाल की बेटी बताया गया है.. बीजेपी ने तृणमूल के इस नारे पर तंज कसा है...