Uttarakhand के CM के बयान से उठा बवाल, 'फटी जीन्स' पर दिया था विवादस्पद बयान | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 18 Mar 2021 11:39 PM (IST)
सिर्फ 8 दिन पहले ही 10 मार्च को ही तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के सीएम बने हैं... और उससे दो दिन पहले यानी 8 मार्च को उन्होंने सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी थीं. तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी हुई या Ripped Jeans पहनने को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. अगर तीरथ सिंह रावत का ये बयान उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले आता, तो शायद उनका मुख्यमंत्री बनना भी मुश्किल होता क्योंकि ऐसी सोच तो किसी आम आदमी की भी बर्दाश्त नहीं होती है.