Tagore के नाम पर TMC को घेरने की कोशिश में लगी BJP
एबीपी न्यूज़ | 19 Dec 2020 11:13 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में ममता ने बीजेपी को बाहरी बताया तो बात दूर तक चली गई. सवाल बंगाल की विरासत का है. बीजेपी बंगाल की विरासत के जरिए लोगों के दिलों में उतरना चाहती है लेकिन ममता को ये मंजूर नहीं. 2019 में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने सामने थी और अब रविन्द्रनाथ टैगोर जैसी महान शख्सियत के नाम पर टीएमसी बीजेपी को घेरने की कोशिश में है.