किसानों ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- शर्तें नहीं मानी, तो बीजेपी के खिलाफ चलेगा पार्टी छोड़ो अभियान
एबीपी न्यूज़ | 02 Jan 2021 09:25 AM (IST)
किसान आंदोलन का आज 38वां दिन है. प्रदर्शनकारी किसान देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जमे हुए हैं. अब अहम सवाल ये है कि क्या नए साल में 4 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली अगले दौर की बातचीत के बाद आंदोलन खत्म हो जाएगा. किसान संगठनों ने बहरहाल 4 जनवरी तक आंदोलन तेज न करने का ऐलान किया है.