BJP सांसद की बाहुबली विधायक को धमकी, कहा 'स्वयं ठोक दूंगा'
ABP News Bureau | 07 Sep 2020 07:51 AM (IST)
BJP सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि अगर स्वाभिमान पर संकट आया तो वह किसी अपराधी की तलाश नहीं करेंगे, स्वयं ठोक देंगे. सांसद का यह बयान आया है बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के लिए. वीरेंद्र सिंह मस्त और विजय मिश्रा में पुरानी दुश्मनी बताई जाती है. लेकिन बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है और इसे ब्राह्मणों के खिलाफ बता रहा है.