Raj Thackeray को शपथग्रहण समारोह का न्यौता देंगे Uddhav Thackeray
ABP News Bureau | 27 Nov 2019 11:21 AM (IST)
आज महाराष्ट्र की राजनीति में नई सुबह है. आज पवार परिवार ने अजित पवार बागवत को भूलाकर उन्हें गले लगाया है. अब बारी ठाकरे परिवार की है. खबर आ रही है कि उद्धव भी राज ठाकरे को शपथग्रहण में बुलाने वाले हैं.