Uddhav Thackeray ने पास की पहली परीक्षा, मिला 169 विधायकों का समर्थन
ABP News Bureau | 01 Dec 2019 08:21 AM (IST)
महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे ने सदन में अपनी पहली परीक्षा पास की, बहुमत परीक्षण के दौरान नई सरकार को 169 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ. जबकि जादुई आंकड़ा 145 का था. महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण के दौरान 4 विधायकों ने किसी भी पक्ष में वोट नहीं दिया, एमआईएम के 2, सीपीआई का एक और एमएनएस के एक विधायक तटस्थ रहे. महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले नियमों के उल्लंघन का दावा करते हुए बीजेपी ने किया सदन से वॉकआउट. विरोधी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शपथ ग्रहण से लेकर बहुमत परीक्षण तक नियमों की अनदेखी हुई.