Twitter की नयी हिमाकत, दिखाया भारत का गलत नक्शा ! बवाल के बाद हटाया | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 28 Jun 2021 11:19 PM (IST)
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से भारत का गलत नक्शा हटा लिया है. पहले ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए मैप में लद्दाख और जम्मू कश्मीर को अलग देश के तौर पर दिखाया था. ट्विटर की इस हरकत के बाद सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया था और कार्रवाई के लिए तथ्य जुटाने का आदेश दिया था. हालांकि भारी दबाव के बीच ट्विटर को गलत नक्शा हटाना पड़ा है.