Shaheen Bagh, Delhi Elections में हार पर Trivendra Singh Rawat ने क्या कहा?
shubhamsc | 18 Feb 2020 12:18 PM (IST)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि उनको हटाने की अफवाह फैलाने वालों में पार्टी के भीतर के भी लोग शामिल हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कहा कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव ज्यादा एग्रेसिव होने की वजह से हारे. भारत की यह तासीर नहीं है, उदारता हमारी तासीर है. वहीं शाहीन बाग को लेकर उन्होंने कहा कि वहां जो कुछ चल रहा है उसे कोई भी जायज नहीं ठहरा सकता लोगों को परेशान करके विरोध प्रदर्शन नहीं होना चाहिए.