देश के उत्तरी राज्यों में कोहरे का कहर,घने कोहरे के चलते तेजी से बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएं । Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Dec 2025 07:09 AM (IST)
कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का अनुमान... देश के कई हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान सर्दियों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और उत्तरी राज्यों में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण शनिवार को उत्तर प्रदेश में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया।राजधानी दिल्ली भी शीत लहर की चपेट में रहा और सूर्य बादलों से लगभग पूरी तरह ढका हुआ था तथा वातावरण में प्रदूषक तत्व व्याप्त थे, जिससे दृश्यता कम हो गई।