Navreet Singh की मौत पर दिल्ली से रामपुर तक राजनीति, Priyanka बोलीं-शहादत बेकार नहीं जाने नहीं देंगे
एबीपी न्यूज़ | 04 Feb 2021 08:38 PM (IST)
किसान आंदोलन के दौरान 27 साल का एक युवक 26 जनवरी को ट्रैक्टर हादसे का शिकार हुआ. युवक का नाम था नवरीत.. यूपी के रामपुर का रहने वाला नवरीत तो चला गया.. लेकिन किसान आंदोलन पर चल रही मौजूदा सियासत का मोहरा बन गया.