क्या है असम और मिजोरम के बीच चल रहे 'सीमा विवाद' की असली जड़?
ABP News Bureau | 27 Jul 2021 09:16 AM (IST)
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा के बीच सीमा विवाद को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया है. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले को देखने और संकट को तत्काल समाप्त करने का आग्रह किया था. अमित शाह शनिवार और रविवार को मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी. अब सीमा पर हालात बिगड़ने पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है.