Mamata Banerjee को मैं हाथ पकड़कर Nandigram लाया था-BJP में शामिल होने से पहले बोले Shishir Adhikari
एबीपी न्यूज़ | 20 Mar 2021 08:42 PM (IST)
बेटे सुवेंदु अधिकारी के बाद अब शिशिर अधिकारी भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि स्तरहीन लोग आज मेरे बेटे और मुझे गद्दार कह रहे हैं. उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मंच से दीदी मेरे बेटे और मुझे गद्दार कहती है. कौन हैं दीदी? मैं हाथ पकड़कर उन्हें नंदीग्राम लाया था. आगे अधिकारी ने कहा कि सुवेंदु नंदीग्राम से चुनाव जीत रहे हैं. मैं 62 साल से राजनीति कर रहा हूं, बिना केंद्र की मदद के बंगाल का भला नहीं होगा.