Bihar में Digital Election होगा...कोई Rally नहीं होगी - Sushil Modi | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 20 May 2020 01:48 PM (IST)
सुशील मोदी से खास बातचीत में बिहार में होने वाले चुनाव पर चर्चा हुई. इस बार चुनाव डिजिटल तरीके से होगा और रैलियां और जनसभाएं नहीं हो पाएंगी इस पर भी सुशील मोदी ने बात की. कोरोना काल में चुनाव के नए तरीके कैसे होंगे इस पर भी जानकारी दी.