Srinagar में Amit Shah का कड़ा सन्देश: आतंक के खिलाफ zero tolerance की नीति जारी रहेगी
ABP News Bureau | 23 Oct 2021 10:40 PM (IST)
कश्मीर में हाला के दिनों में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है. इस बीच अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की. राजभवन में हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान गृह मंत्री को केंद्र शासित प्रदेश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों और सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ रोधी उपायों की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में उप राज्यपाल और सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), पुलिस और अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों सहित नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया.