Punjab में Sidhu और Amarinder में अब भी रार, बिन माफी नहीं हटेगी दरार? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 21 Jul 2021 10:02 PM (IST)
जिसके चलते पंजाब में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले...कांग्रेस का भविष्य डांवाडोल दिखाई दे रहा है। दिल्ली से फरमान आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष तो बना दिया गया...लेकिन कैप्टन और सिद्धू की तकरार जारी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बात पर अड़े हैं कि सिद्धू जब तक उनसे माफी नहीं मांगेंगे, वो सिद्धू से नहीं मिलेंगे...और सिद्धू अमृतसर की सड़कों से लेकर गोल्डन टेंपल तक...शक्ति-प्रदर्शन कर रहे हैं...। सवाल ये है कि पंजाब में कांग्रेस का असली कैप्टन कौन है...और क्या इस खींचतान में कांग्रेस अपनी लुटिया डुबोने की तैयारी कर चुकी है...।