Special Report: नागरिकता और महंगाई के बीच पिस रही है जनता, देखिए 'असली मुद्दे बनाम चुनावी मुद्दे'
ABP News Bureau | 15 Jan 2020 09:24 AM (IST)
देशभर में नागरिकता कानून पर बवाल मचा है....लेकिन नागरिकों की पीड़ा पर चुप्पी है. एक ओर नागरिकों के हक हैं तो दूसरी ओर नागरिकता का हक. महंगाई पर चुप्पी बनाम CAA की सियासत को समझने की जरूरत है....देश में हिन्दू , मुस्लिम और पाकिस्तान पर हो रही सियासत के बीच लोग रोजी रोटी का जुगाड़ कैसे करें? .इसलिए हम जेब की दिक्कत बनाम भावना की पॉलिटिक्स की बात कह रहे हैं.