Special Report: Mamata को हराने के लिए दलित वोटरों को लुभाने में लगी BJP | West Bengal Polls 2021
एबीपी न्यूज़ | 14 Feb 2021 11:16 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में जीत के लिए टीएमसी और बीजेपी साम, दाम, दंड, भेद हर तरीका अपना रही है. बंगाल में जातीय समीकरण के जरिए जीत हासिल करना भी इसी रणनीति का हिस्सा है. बीजेपी की नजर खास तौर पर बंगाल के दलित वोटबैंक पर है. बीजेपी की कोशिश है कि अगर ये वोट उनके हिस्से में आ जाएं तो बंगाल में पहली बार कमल खिल सकता है.