Special Bulletin: SC/ST एक्ट में सरकार के संशोधन को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
ABP News Bureau | 10 Feb 2020 03:24 PM (IST)
SC/ST एक्ट में 2018 में सरकार के संशोधन को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट में सरकार के संशोधन को सही माना है. अब पहले की तरह शिकायत मिलते ही तत्काल गिरफ्तारी होगी... गिरफ्तार शख्स को अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी. बिना शुरुआती जांच के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होगा. 2018 के संशोधन के जरिए सरकार ने शिकायत मिलने पर तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान फिर से जोड़ा था. कोर्ट से इस संशोधन को अवैध करार देने की मांग की गई थी. दरअसल, इससे पहले कोर्ट ने तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाला फैसला दिया था. कोर्ट ने कहा था कि कानून के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिकायतों की शुरुआती जांच के बाद ही पुलिस को कोई कदम उठाना चाहिए.