Sidhu vs Amarinder | Harish Rawat ने कहा- ऐसा बयान देने से बचें जो पार्टी का माहौल खराब करे
ABP News Bureau | 21 Jun 2021 09:43 PM (IST)
कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी पर प्रभारी हरीश रावत ने ABP न्यूज से कहा मैंने आधिकारिक डिटेल मंगवाई है. किसी भी व्यक्ति का कोई भी बयान जो पार्टी के वातावरण को खराब करता हो अच्छा नहीं कहा जाएगा. कल कैप्टन से कमिटी मिलेगी. जल्द समाधान निकालने की कोशिश है.