Nitish जी बताएं की दोस्त कौन है और दुश्मन कौन? : CM Nitish Kumar के बयान पर Manoj Jha ने ली चुटकी
ABP News Bureau | 10 Jan 2021 03:06 PM (IST)
उन्होंने कहा कि पता नहीं चला कौन दोस्त थे और कौन दुश्मन? एनडीए में सीटों का बंटवारा 5 महीना पहले तय होना चाहिए था. लेकिन इसमें बहुत देरी हुई. इतना कम समय था कि पता ही नहीं चला कौन साथ दे रहा है और कौन नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें हार का संदेह चुनाव के समय ही हो गया था. इस पर हमला करते हुए मनोज झा ने बोला है की नीतीश जी इस बात को स्पष्ट करें की कौन दोस्त है और कौन दुश्मन