Shivraj Singh Chauhan का बड़ा बयान, इस शहर का नाम बदलने की कही बात
एबीपी न्यूज़ | 20 Feb 2021 12:23 PM (IST)
इलाहाबाद हो गया प्रयागराज... फैजाबाद हो गया अयोध्या... यूपी में शहरों के नाम बदलने का चलन अब एमपी तक पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में जिस शहर का नाम बदलेगा वो है होशंगाबाद. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की बात कही है.