शताब्दी रॉय ने तारापीठ विकास परिषद से दिया इस्तीफा, आज या कल आ सकती हैं दिल्ली
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 02:24 PM (IST)
बंगाल से जुड़ी बड़ी खबर, तारापीठ विकास परिषद से इस्तीफा दी है शताब्दी रॉय ने. शुक्रवार को कुछ देर पहले इस्तीफा दी है शताब्दी ने , जो कि बीरभूम की सांसद है. सूत्र के हवाले से खबर ये है कि आज या कल में दिल्ली जा सकतीं है शताब्दी.