Corona Vaccine : Raza Academy ने क्यों किया कोरोना वैक्सीन के खिलाफ फतवा जारी?
ABP News Bureau | 31 Dec 2020 11:57 AM (IST)
दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है... देश में अभी वैक्सीन का इंतजार है... लेकिन एक ऐसी बीमारी भी है जिसका अब तक इलाज नहीं हुआ है वो है अफवाह और तंग सोच... आखिर कैसे दवा से पहले फतवा पर खड़ा हो गया है विवाद... क्या ये बदनाम करने की साजिश है... क्या है वैक्सीन के विवाद की सच्चाई देखिए