Sanjeev Balyan ने Yogi Adityanath के 'गोली' वाले बयान का किया समर्थन
ABP News Bureau | 03 Feb 2020 01:52 PM (IST)
संजीव बालियान ने जामिया फायरिंग पर कहा है कि ये एक राजनीतिक मसला है. 8 तारीख को सब साफ हो जाएगा. उन्होंने शाहीन बाग पर कहा कि वहां के लोगों का सीएए से कोई संबंध नहीं है..ये चुनाव की वजह से हो रहा है. बालियान ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांवड़ यात्रा में खलल डालने वाले बोली से नहीं समझेंगे तो उन्हें गोली से समझाया जाएगा.