गंभीर विषय पर सरकार क्यों झूठ बोल रही है : AAP MP Sanjay Singh
एबीपी न्यूज़ | 19 Jun 2020 02:43 PM (IST)
एक बैठक बुलाई उसमें तीन बार के चुने मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया, आप कहते हैं सबका साथ सबका विकास, और सबका साथ है ही नहीं... सवाल भेदभाव का है criteria का नहीं है... इसमे राजनीति की ज़रूरत ही नहीं थी... अरविंद केजरीवाल क्या इस विषय पर राय देने लायक नहीं है, कौन मानेगा इस बात को..