Sanjay Raut ने Ajit Pawar को लेकर दिया बड़ा बयान
ABP News Bureau | 24 Nov 2019 08:54 PM (IST)
संजय राउत मे महाराष्ट्र के सियासी उठापटक के बीच अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा है कि सुबह का भूला अगर वापस लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. राउत के इस बयान को अजित पवार के एनसीपी में वापस आने का सिगन्ल समझा जा रहा है.