'NRC के बारे में कोई बात नहीं चल रही'- Sanjay Dhotre, शिक्षा राज्य मंत्री
ABP News Bureau | 03 Feb 2020 01:36 PM (IST)
शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा है कि जामिया में फायरिंग बड़ी चिंता की बात है. देश के अहित में कोई काम नहीं करेगा. जो भी काम होगा देश की भलाई होगा. देशहित में सबको एक मत होना चाहिए.